थाना प्रभारी संतोष कुमार आर्य, क्षेत्र में बनाये हुए पैनी नजर
संवाददाता इरफान कुरैशी,
लखनऊ कमिश्नर एस0बी0 शिरडकर दिशा निर्देश द्वारा आज थाना बाजारखाला, वादिनी मुकदमा पीड़िता द्वारा वादिनी को शादी का झांसा देकर बलात्कार करने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया, आरोपी आमिर सिद्दीकी, नि0 350,195 डायमण्ड मैरिज हॉल के बगल में गैस कंपनी के सामने, थाना बाजारखाला लखनऊ, मुखबिर की सूचना पर, संजयनगर गैस कंपनी के पास से गिरफ्तार कर हाथ लगी बड़ी सफलता, इस क्रम (पश्चिम) डीसीपी, द्वारा दिशा निर्देश पर गठित कि कई टीमें लगातार अपराधियों को धरपकड़ कर रही हैं,थाना बाजारखाला निरीक्षक संतोष कुमार आर्य, के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर,म0 न्यायालय भेजा जा रहा है,