सचिन पाण्डेय
उन्नाव। गंजमुरादाबाद के गांधी मैदान में नगर पंचायत द्वारा “विकसित भारत संकल्प यात्रा” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विधायक श्रीकांत कटियार ने सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया।
विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम को संबोधित करते विधायक श्रीकांत कटियार ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। आयुष्मान योजना, आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, उज्ज्वला योजना सहित तमाम योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की। इस मौके पर सभी उपस्थित लोगों को शपथ भी दिलाई गई। इसके साथ ही प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी विधायक ने वितरित किए। कार्यक्रम में जिला नगरी विकास अभिकरण (डूडा) महिला कल्याण विभाग, समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने अपने कैंप लगाकर जानकारी दी। इस मौके पर नगर पंचायत की अध्यक्ष रूबी, अधिशासी अधिकारी राजभान शुक्ला, अध्यक्ष पति हाजी सलीम कुरैशी, मोहम्मद कामिल, भाजपा के वरिष्ठ नेता अजय तिवारी, विपिन मिश्रा व सभी सभासदों के साथी ही काफी संख्या में नगर वासी उपस्थित रहे।।