सचिन पाण्डेय
उन्नाव।मियाँगंज मण्डल के बूथ संख्या 276 मियाँगंज में सफीपुर विधायक बम्बालाल दिवाकर ने भाजपा द्वारा आयोजित दीवार पर स्लोगन लेखन अभियान के तहत दीवार पर एक बार फिर मोदी सरकार लिखकर व कमल बनाकर सभी लोगों से अपील करते हुवे कहा आप सभी लोग पुनः मोदी जी को आशीर्वाद दे आपके लिये अनेको योजनाओं के माध्यम से केन्द्र व राज्य सरकार खुशहाली की गारंटी लिये है आपको मोदी योगी के रहते समस्या का सामना नही करना पड़ेगा आपकी खुशहाली ही हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि है । इस अवसर पर बीजेपी नेताओं में महेन्द्र गुप्ता बब्लू, अमित अवस्थी,प्रवीण रावत,मुकेश कन्नौजिया,सन्दीप सिंह सेंगर,राधेश मौर्या गोविन्दा,अमन पाल,वेद प्रकाश गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित रहें ।