देवेन्द्र तिवारी
उन्नाव। थाना बेहटा मुजावर पुलिस द्वारा दुष्कर्म के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। 8 जनवरी को थाना बेहटा मुजावर पर मुक़दमा पंजीकृत किया गया था। जिसकी विवेचना उप निरीक्षक इन्द्रपाल सिंह द्वारा ग्रहण कर सम्पादित की गयी। विवेचना के क्रम में पीड़िता/ अपहृता को सकुशल बरामद कर बयान अंतर्गत धारा 161 व 164 सीआरपीसी के कराये गये। बयान के आधार पर अभियोग उपरोक्त में धारा 376 भादवि व 3/4 पाक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी की गयी। जिसमे गुरूवार को उप निरीक्षक इन्द्रपाल सिंह मय हमराह फोर्स द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित चल रहे अभियुक्त जाकिर अली पुत्र अनवर अली निवासी दिपवल थाना औरास जनपद उन्नाव को थाना क्षेत्र के नौसहरा अंडरपास से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।