उन्नाव सोहरामऊ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम आदमपुर हड़ैया में बीती रात तीन घरों में चोरी की घटना हो गई सुबह जब लोगों ने देखा कि समान बिखरा पड़ा है तो घटना की जानकारी पुलिस को दी गई सूचना प्राप्त होते ही त्वरित स्थानीय पुलिस मैके पर पहुंच गई घटना स्थल पर थाना प्रभारी कमल किशोर ने पहुंच कर जायजा लिया वहीं श्याम सुन्दर पुत्र गंगा प्रसाद के घर में कोई नहीं था जिनके घर में रुपए चोरी हो गए तो धर्मेन्द्र कुमार मिश्रा उर्फ लालू पुत्र उमाशंकर मिश्रा के घर पर अधिक नुकसान हुआ है जिनमें रुपए व जेवर चोरी की बात कही गई है।तो प्रताप नारायण पुत्र स्व प्रेम दत्त के घर रुपए व जेवर गायब हैं वहीं थाना प्रभारी कमल किशोर मय पुलिस टीम के कई घंटों जांच पड़ताल कर टीम गठित कर दी है और कहा घटना का खुलासा जल्द किया जाएगा।