देवेन्द्र तिवारी
उन्नाव। बीघापुर कोतवाली क्षेत्र के सरसों गांव का रहने वाला एक युवक बीते दिन खेतों में खड़ी फसल में दवा का छिड़काव करने गया था और रात में खेत के ही ट्यूबवेल के कमरे में सो गया। जहां उसका कमरे के अंदर शव मिला है। सूचना पर पहुंची सीओ समेत पुलिस बल ने जांच पड़ताल की है। फोरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वॉड ने घटनास्थल के आसपास से साक्ष्य एकत्र किए हैं मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक के सिर में चोट के निशान भी पाए गए हैं। आप को बता दे कि बीघापुर कोतवाली क्षेत्र के गांव सरसों निवासी गेंदालाल (60) पुत्र बुद्धि लाल के खेत के रखवाली करने के लिए सबमर्शिबल के कमरे में हत्या कर दी गई। गेंदालाल बटाई पर खेती लिए हुए थे। बीते दिन रविवार दोपहर खेतों में दवा छिड़कने के बाद सबमर्सिबल के कमरे में सो गए थे। सोमवार सुबह पड़ोस के किसानों ने सबमर्सिबल कमरे का गेट टूटा देखकर छोटे भाई रामखेलावन को सूचना दी। मौके पर पहुंचे रामखेलावन ने भाई को आवाज दी लेकिन सबमर्शिबल कमरे के अंदर से आवाज न आने पर ग्राम प्रधान की मदद से थाने को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अखिलेश तिवारी क्षेत्राधिकार बीघापुरी माया राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची। मृतक के शव को कब्जे में लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेजा साथ ही घटनास्थल के आसपास घटना को लेकर कई साक्ष्य एकत्रित किए हैं। उधर घटना से संबंधित कोई लापरवाही ना हो इसके लिए डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम ने भी पहुंचकर घटना का मुआयना किया है। मृतक के एक अविवाहित पुत्र संदीप 28 वर्ष है जो अपने ननिहाल बीघापुर थाना क्षेत्र के अकवाबाद में रहता है। सीओ माया रॉय ने बताया कि हत्या किस प्रकार की गई अभी तक डॉगी स्क्वाड व फिंगरप्रिंट टीम के पीएम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो सकेगा।