सचिन पाण्डेय
उन्नाव।108 फीट लंबी अगरबत्ती बनाकर श्री राम जन्म भूमि तीर्थ न्यास ट्रस्ट को देश विदेश से जहां अनेकों प्रकार की दानदाताओं द्वारा अनेकों प्रकार की सामग्रियां दे रहे है ऐसे में सूरत गुजरात ने भी कुछ करना चाहा है गुजरात के तीन गौरक्षक एवम् भरवाड़ समाज के बिहा भाई भरवाड़ बरोड़ा साजन भरवाड़ ,नवसारी गभरू भरवाड़ सूरत ने अयोध्या 108 फिट अगरबत्ती पहुंची बांगरमऊ आगरा एक्सप्रेसवे बताया जाता है अगरबत्ती जलाने के बाद इसकी सुगंध (महक) आसपास के काफी गांव तक सुगंधित रहेगी एवं एक महीना तक अगरबत्ती जलती रहेगी बांगरमऊ एक्सप्रेसवे पर यात्रा पहुंचने पर ग्राम प्रधान गोपालपुर भीखनपुर विधानसभा बांगरमऊ संध्या अस्थाना व प्रधान पति लालेश अस्थाना जिला महासचिव गौ रक्षक दल ने अंग वस्त्र व माल्यार्पण कर सम्मानित किया।