उन्नाव।जनपद प्रयागराज में माह जनवरी 2024 से माह मार्च 2024 तक आयोजित होने वाले माघ मेला 2024 के रोस्टर के समय गंगा नदी के जल की निर्मलता सुनिश्चित किए जाने हेतु माघ मेला 2024 के संबंध में गठित जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक पन्नालाल सभागार में जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि गंगा नदी की शुद्धता सुनिश्चित किए जाने हेतु प्रदेश में गंगा नदी बेसिन में स्थित विभिन्न जल प्रदूषणकारी उद्योगों को माघ मेला 2024 की रोस्टर अवधि में शून्य उत्प्रवाह निस्तारित किए जाने की बाध्यता आदेशित है तथा अवहेलना की स्थिति में उद्योगों के विरूद्ध बन्दी की कार्यवाही सुनिश्चित किए जाने हेतु जिला प्रशासन एवं उ0प्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। तदक्रम में सभी उद्योगपतियों को निर्देशित किया गया कि माघ मेला के दौरान जनपद उन्नाव में शासन के द्वारा निर्धारित रोस्टर मकर संक्राति को 12.01.2024 से 15.01.2024, पौष पूर्णिमा को 22.01.2024 से 25.01.2024, मौनी अमावस्या को 06.02.2024 से 09.02.2024, बसन्त पंचमी को 11.02.2024 से 14.02.2024, माघी पूर्णिमा को 21.02.2024 से 24.02.2024 तथा महा शिवरात्रि को 05.03.2024 से 08.03.2024 तक की अवधि में जल प्रदूषणकारी समस्त इकाइयों की औद्यौगिक उत्पादन प्रक्रियाएं बन्द रहेंगी तथा जो उद्योग जीरो लिक्विड डिसचार्ज पर आधारित हैं वे इकाइयां कोई भी उत्प्रवाह रोस्टर अवधि में निस्तारित नहीं करेंगी।
इस अवसर पर डीएम द्वारा ईओ नगर पालिका परिषद उन्नाव एवं शुक्लागंज को निर्देशित किया गया कि जनपद उन्नाव में स्थित समस्त नालों में विगत वर्षों की भांति उत्प्रवाह के शोधन हेतु बायो रैमेडिएशन का कार्य माघ मेले से पहले अनिवार्यतः शुरू कर दिया जाए।बैठक में नगर मजिस्ट्रेट अरूण मणि तिवारी, डिप्टी एसपी सोनम सिंह, एक्सईएन जलनिगम अजीत सिंह, क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड उन्नाव डा0 अनिल कुमार माथुर, उपायुक्त उद्योग सुरेन्द्र कुमार, सीईटीपी बंथर उन्नाव के अध्यक्ष ताज आलम सहित अन्य उद्योग प्रतिनिधि मौजूद रहे।