उन्नाव।बढ़ती ठंड को देखते हुए डीएम अपूर्वा दुबे ने देर रात को शहर के मुख्य मार्गों और रेलवे स्टेशन पर बैठे जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए। डीएम ने सभी जरूरतमंदों से रैन बसेरों में रुकने की अपील की। उन्होंने शहर में बनाए गए रैन बसेरों का भी औचक निरीक्षण कर रैन बसेरों में उचित व्यवस्था करने के दिशा निर्देश दिए।
गरीब जरूरत मंदों ने कम्बल पाकर राहत महसूस की साथ ही कम्बल पाकर गरीबों ने डीएम को दुआएँ दीं।जिलाधिकारी ने कहा कि लगातार बढ़ रही ठण्ड के प्रकोप से बचाव के लिये प्रशासन कृतसंकल्पित है।