देवेन्द्र तिवारी
उन्नाव। पुरवा कोतवाली क्षेत्र के काजी खेड़ा के पास कोहरे के चलते एक अज्ञात वाहन ने स्कूली वैन में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे टक्कर लगने से ड्राइवर समेत वैन में सवार 9 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर सीओ पुरवा समेत अन्य पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए सीएचसी पुरवा में भर्ती कराया। यहां पांच लोगों की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वही पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। बता दे की पुरवा में स्थित न्यू सिटी मॉडर्न स्कूल की वैन आज सुबह चमियानी से बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। कोतवाली क्षेत्र के ही कांजीखेड़ा गांव के पास वैन में किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वैन क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना थाना पुलिस को मिली। क्षेत्राधिकार पुरवा दीपक सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने वैन में सवार बच्चो को हॉस्पिटल में भर्ती कराया है।