शिवम शर्मा
उन्नाव।जनपद के डॉक्टरों द्वारा पंडित दीनदयाल स्पोर्ट्स स्टेडियम उन्नाव में खेलै गये क्रिकेट मैच में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन उन्नाव और डॉक्टर एसोसिएशन उन्नाव के बीच 15 ,15 ओवर का मैच खेला गया टॉस जीतकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के कप्तान डॉक्टर बीके सिंह ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया i m a ने निर्धारित 15 ओवर में 138 रन 5 विकेट खो कर बनाए आईएमए की तरफ से डॉक्टर सत्येंद्र भदौरिया ने 52 रन डॉक्टर बी के सिंह ने 16 रन डॉक्टर एसके वर्मा ने 21 रन का योगदान दिया लक्ष्य का पीछा करते हुए डॉक्टर एसोसिएशन ऑफ उन्नाव ने निर्धारित 12 ओवर खेल कर 57 रन पर ऑल आउट हो गई जिसमें डॉक्टर नदीम 13 रन तथा डॉक्टर A p सिंह ने 18 रन का योगदान दिया I m A की तरफ से डॉक्टर जमाल ने चार विकेट और डॉक्टर एस के वर्मा ने तीन विकेट और डॉक्टर उत्तम ने दो विकेट लिए मैन ऑफ द मैच सत्येंद्र भदोरिया रहे श्रीमान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सत्य प्रकाश एवं नोडल डॉक्टर नरेंद्र सिंह ने डॉक्टर के टीम से परिचय प्राप्त कर तथा रनर विनर टीम को पुरस्कार वितरण किया सीएमओ साहब ने बताया कि यह बहुत ही सराहनीय कार्य एवं अच्छा संदेश डॉक्टरओ ने दिया है स्वस्थ रहने के लिए हर मनुष्य को व्यायाम, योग, या कोई ना कोई गेम थोड़ा बहुत खेलना चाहिए केवल दवा पर ही निर्भर होना उचित नहीं है IMA की तरफ से डॉक्टर एस के वर्मा एवं डॉक्टर बी के सिंह ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं नोडल अधिकारी को बुके एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया क्रिणा अधिकारी श्रीमती कल्पना कमल को डॉ एसपी सिंह द्वारा सम्मानित किया गया क्रिकेट महामंत्री श्री पीके मिश्रा, आयोजन करता शंकर दादा नवीन सिन्हा आदि लोगों का योगदान रहा एवं डॉक्टर का हौसला बढ़ाया अंपायर की भूमिका पीयूष, फैजान, विक्की ने निभाई किरणा अधिकारी कल्पना कमल द्वारा अंपायर को पुरस्कृत किया गया