सचिन पाण्डेय
उन्नाव।नवाबगंज वीरबाल बलिदान दिवस आज गरुद्वारा फतेह सिंह साहब गरुद्वारा नवाबगंज में आज गुरु गोविंद सिंह दो पुत्र जो बाल उम्र में शहीद हो गए थे उनको गुरद्वारे पहुंच कर जिला सहकारी बैंक अध्य्क्ष पूर्व ब्लॉक प्रमुख जिला पंचायात सदस्य अरुण सिंह ने गरुद्वारे में माथा टेक कर वीर बालको को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए व गरुद्वारे प्रबंधक को अंगवस्त्र व माल्या अर्पण कर सम्मान किया व कम्बल वितरण कर अपने सम्बोधन में हमेसा गरुद्वारे की सेवा में हाज़िर रहने व हर तरह से सहयोग करने की बात कही जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष अरुण सिंह के साथ भाजपा मंडल अध्य्क्ष राजेन्द्र द्विवेदी शशिकांत राजपूत अनुज सिंह मुकुंदमोहन त्रिपाठी प्रधान पवन शर्मा प्रधान प्रति रेशू तिवारी जिला लोक सभा विस्तारक अमित सिंह राहुल राजपूत सतेंद्र रावत शुसील श्रीवास्तव श्रावण कुमार तिवारी निर्लेश दीक्षित ने भी अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए व सभी ने लंगर में प्रसाद ग्रहण किया ग्ररूद्वार प्रबन्धक ने सभी का स्वागत कर आभार ब्यक्त किया।