तेज तर्रार थाना प्रभारी शिवानंद मिश्रा ने कहा कोई भी अपराधी बक्शा नहीं जाएगे सलाखों के पीछे
संवाददाता इरफान कुरैशी
(उत्तरी) क्षेत्र में थाना मड़ियांव पुलिस को, मुखबिर ने सूचना दी, आने जाने वाले राहगीरों से मोबाइल, छीनने की घटना को अंजाम देता है,वह व्यक्ति ताड़ीखाने मछली मंडी के पास खड़ा है, सूचना मिलते ही, थाना प्रभारी शिवानंद मिश्रा क्राइम के सीनियर माने जाने शख्सियत है, फिर क्या पुलिस टीम गठित कर मुखबिर की बताई हुई जगह पर पहुंच कर उसे व्यक्ति को पकड़ लिया, अपना नाम दुर्गेश मिश्रा उर्फ छोटू, नि0 ग्राम भैंसामऊ थाना बीकेटी, कब्जे से साथ मोबाइल व 1 मोटरसाइकिल पल्सर बरामद हुई, इसी क्रम में डीसीपी के दिशा-निर्देश पर गठित की कई टीमें लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है। थाना मड़ियांव प्रभारी निरीक्षक शिवानंद मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर,मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है।