देवेन्द्र तिवारी
उन्नाव। जिलाधिकारी कार्यालय भवन स्थित भूमि अभिलेखागार कार्यालय में तैनात एक बाबू का रिश्वत लेते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है नकल सवाल कागज देने की एवज में किसान से पैसा लिया जा रहा है काउंटर पर बैठे बाबू पैसे लेकर मेजकवर के नीचे रखते दिखाई दे रहे है। बाबू नकल सवाल कागज देने के एवज में किस से 1000 रुपए की रिश्वत लेता दिखाई दे रहा है। आपको बता दे की उन्नाव में इस वक्त 44 सेकंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में भूमि अभिलेखगार कार्यालय में तैनात बाबू किसान से रिश्वत लेता दिखाई दे रहा है। यह रिश्वत नकल सवाल कागज देने की एवज में ले रहा है। इस दौरान बाबू के बगल में एक और व्यक्ति अपने हाथों में पैसा लेकर खड़ा हुआ है। यह वीडियो जिलाधिकारी कार्यालय भवन स्थित भूमि अभिलेखागार का बताया जा रहा है। हालांकि ऐसे वायरल वीडियो की पुष्टि हम नहीं करते है। बाबू का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। कलेक्ट्रेट स्थित अभिलेखागार के बाबू मोहम्मद नईम कि फरियादी से रिश्वत को लेकर चर्चा का वीडियो शनिवार का बताया जा रहा है। इसका संज्ञान लेते हुए अपर जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह ने बाबू को निलंबित कर दिया है। मामले की जांच करने के बाद आगे की कार्यवाई की जाएगी। मोहम्मद नईम अभिलेखागार में उर्दू अनुवादक पद पर अरेंजर का काम देख रहे है। वायरल वीडियो में बाबू रिश्वत के रूपों को चार जगह पर दिए जाने की बात फरियादी से कह रहे हैं। इस वीडियो के बाद फरियादियों की समस्याओं को लेकर सरकारी कर्मियों की गंभीरता व ईमानदारी की कलई खुली हुई है। हालांकि हम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करते है। उन्नाव में अलग-अलग मामलों में कई बार कर्मचारियों को द्वारा पैसे के लेनदेन के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। संज्ञान में लेने के बाद अफसरों ने उन पर कार्रवाई भी की है।