देवेन्द्र तिवारी
उन्नाव। जनपद के थाना अचलगंज क्षेत्र के हड़हा निवासी राजकुमार ने एसपी के दरबार में शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है की घटना 5 दिसंबर की है पीड़ित का नाती गोविंद पांडे जिसकी मां- बचपन में गुजर गई थीं साथ में गोविंद की दो बहने भी हैं जिसको राजकुमार ने पाल-पोस कर बड़ा किया 5 दिसंबर को ऋषि पांडे नामक व्यक्ति जो कि मुंबई से आया था और उसने कई लोगों से कहा कि आज हमारे यहां बर्थडे है हम लोग गांव के बाहर चलकर केक कटेंगे और खाना ढाबे से लाएंगे जिसमें पीड़ित का नाती गोविंद पांडे भी था जहां के केक काटने पहुंचे युवकों ने जिसमें ऋषि पांडे मुख्य आरोपी है उसने गोविंद पांडे से कहा चलो दारू पीते हैं मगर उसने दारु पीने से मना कर दिया जिसका विरोध मानकर ऋषि पांडे ने गंदी गंदी गाली गलौज शुरू कर दिया इतने में ऋषि पांडे ने चाकू निकाल कर हत्या के इरादे से गोविंद पांडे के पेट में चाकू घोप दिया जिसको मरणासन्न समझकर गांव के लड़कों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। हालत नाजुक देख कर डॉक्टरों ने उसे हैलेट के लिए रेफर कर दिया।परिजनो ने उसे कानपुर नगर के तुलसी हॉस्पिटल में भर्ती कराया इसके बाद वहां से रेफर करा कर उन्नाव के पीडी नगर स्थित सियाराम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जिसकी हालत गंभीर है राजकुमार का आरोप है कि पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की और ऋषि पांडे जो की घटना का मुख्य आरोपी है पुलिस की पकड़ से बाहर है।