उत्तर प्रदेशउन्नावताज़ा खबरे

डिजिटलाइजेशन के आदेश के विरोध में बीएसए को सौंपा ज्ञापन

सचिन पाण्डेय

उन्नाव। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष बृजेश कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में शिक्षकों ने परिषदीय विद्यालयों में 12 पंजिकाओं का रियल टाइम डिजिटलाइजेशन एवम् एवं फेस रिकगनाइजेशन आधारित ऑनलाइन उपस्थिति के आदेश के विरोध में मंगलवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संगीता सिंह को ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष बृजेश कुमार पाण्डेय ने कहा है कि विभाग द्वारा विद्यालयों को टेबलेट उपलब्ध कराए गए हैं, लेकिन इनको चलाने के लिए सिम उपलब्ध नहीं कराया गया है। शिक्षक को अपनी व्यक्तिगत आईडी से सिम खरीदने के लिए बाध्य किया जाना नियम संगत नहीं है। सौंपे गये ज्ञापन में ही माँग की गयी है कि जब तक विभाग द्वारा टैबलेट हेतु सिम उपलब्ध नहीं कराया जाता है तब तक शिक्षकों पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही न की जाये। यदि शिक्षकों पर कार्रवाई की गई तो संगठन धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होगा। इस अवसर पर जिलाकोषाध्यक्ष विनोद तिवारी, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह, जिलामंत्री गजेन्द्र वर्मा, जिला उपाध्यक्ष सूर्यकांत सिंह, प्रत्यूष मिश्र, मंत्री असोहा फूलचंद, विकास मिश्र, जिलाध्यक्ष शिक्षामित्र सुधाकर तिवारी, जिला मीडिया प्रभारी मदन पाण्डेय समेत आदि शिक्षक पदाधिकारी शामिल रहे।

Rishabh Tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button