संवाददाता इरफान कुरैशी।।
राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज स्थित गंगा समग्र गोमती भाग कार्यालय पर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना उज्ज्वला गैस का वितरण संपन्न हुआ। उक्त अवसर भारतीय जानता पार्टी के अवध क्षेत्र के उपाध्यक्ष राहुल राज रस्तोगी को अंग वस्त्र पहना कर सम्मानित किया गया। जिनके द्वारा उज्ज्वला गैस पात्र महिलाओं को गैस चूल्हा रेगुलेटर पाइप गैस कनेक्शन के पेपर व सिलेंडर आदि वितरित किए गये।
क्षेत्र के सम्मानित व्यक्तियों गणेश दत्त शुक्ल, दीन बंधु घोष, गोपाल नारायण शुक्ला, यू बी सिंह, पंकज शुक्ला, आदित्य शुक्ला, अमरीश वर्मा, दीपक गुप्ता लड्डू, राज करण द्विवेदी, प्रदीप शर्मा, शरद तिंगल, के कर कमलों से उपस्थित पात्र महिलाओं को गैस वितरण किया गया। उक्त अवसर पर सभी को संबोधित करते हुए अनुराग पाण्डेय ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री की स्वप्निल महत्वाकांक्षी योजना उज्ज्वला में सबका साथ और सबका विकास ध्यान में रखा गया है। सभी धर्मों को बराबर दृष्टि से योजनाओं का लाभ मिल रहा है। कुछ राजनैतिक दलों को सिर्फ़ भेदभाव ही नज़र आता है। वे लोग मानसिक रूप से दिवालिये हो गये है। उनसे माननीय मोदी की बढ़ती लोकप्रियता हज़म नहीं होती। उन्हें अपना किसी अच्छे डाक्टर से इलाज कराना चाहिए मोदी का एक मिशन सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास साकार होता नज़र आ रहा है।