सचिन पाण्डेय
उन्नाव। थाना बेहटा मुजावर पुलिस द्वारा आत्मह्त्या के दुष्प्रेरण के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। 15 अक्टूबर को वादी चन्दन लाल पुत्र सूरजबली निवासी ग्राम अल्लीपुर टंडवा थाना कासिमपुर जनपद हरदोई थाना बेहटा मुजावर पर तहरीरी सूचना दी कि उसके पुत्र मंजेश की शादी बिट्टो देवी पुत्र जगुनाथ निवासी गौरिया कलां थाना बेहटा मुजावर जनपद उन्नाव के साथ हुई थी पुत्र के ससुरालीजनों द्वारा पत्नी की विदा न करने तथा ससुरालीजनों द्वारा अत्यधिक दबाव बनाये जाने के कारण उसके पुत्र ने 2 अक्टूबर को ससुराल में जाकर आत्महत्या कर ली। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना बेहटा मुजावर पुलिस द्वारा मुक़दमा पंजीकृत किया गया था दौराने विवेचना मुकदमा उपरोक्त में अन्य धारा की वृद्धी की गई। जिसमें मंगलवार को मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त रामबालक पुत्र रघुनाथ निवासी गौरिया कलां थाना बेहटा मुजावर जनपद उन्नाव उम्र करीब 31 वर्ष को ग्राम गौरिया कलां अंडरपास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया है।