उत्तर प्रदेशसुल्तानपुर

समाजसेवी संस्थाओं ने भी मतदाता बनने के लिए किया प्रेरित

सुलतानपुर। निर्वाचन नामावली में 18 वर्ष की उम्र पूरा कर चुके छात्रों को नामांकित करवाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी सुलतानपुर द्वारा जनपद के विद्यालयों तथा महाविद्यालयों मे चलाए जा रहे स्वीप कार्यक्रम की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है । जिसमें जनपद की कुछ प्रतिष्ठित समाजसेवी संस्थाएँ भी इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना हाथ बढ़ा रहीं हैं। जिले की रुद्र नारी उत्थान सेवा समिति सुलतानपुर की अध्यक्ष जया सिंह अपनी संस्था की टीम के साथ जनपद के रामरती इंटर कॉलेज द्वारिकागंज, पंडित प्रताप नारायण मिश्र बालिका इंटर कॉलेज कटका खानपुर और ऋषिराज महाविद्यालय बह्मरौली में 18 वर्ष के ऊपर छात्र-छात्राओं को मतदाता बनने के लिए प्रेरित किया। संस्था के सहयोगी एवं रामरती इंटर कॉलेज के शिक्षक विद्यालय के नोडल अधिकारी के रूप में सर्वेश कांत वर्मा भी इनके साथ विद्यालयों में जाकर बच्चों को सरकार की इस योजना के बारे में विस्तार पूर्वक बताया और उन्हें मतदाता बनकर मतदान में सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए प्रोत्साहित किया। संस्था के द्वारा जिला निर्वाचन कार्यालय से उपलब्ध कराए गए निर्वाचन नामावली में सम्मिलित होने के लिए 18 वर्ष के ऊपर छात्रों को फॉर्म 6 को ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन भरवारा गया। जिसमें रामरती इंटर कॉलेज के सहायक नोडल अधिकारी वीरेंद्र विक्रम वर्मा, पंडित प्रताप नारायण मिश्र बालिका इंटर कॉलेज के नोडल अधिकारी कृष्ण अवतार मिश्रा, ऋषिराज महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर विनोद कुमार यादव एवं रूद्र नारी उत्थान सेवा समिति सुलतानपुर की जिला प्रभारी गुलफूल बेगम और शालिनी गौड़ ने इस कार्यक्रम में महती भूमिका निभाई।

Rishabh Tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button