देवेन्द्र तिवारी
उन्नाव।दूसरी महिला के चक्कर में चार बच्चो व पत्नि को छोड़ घर को किया बर्बाद, न्याय के लिए भटक रही पीड़िता।पीड़ित मन्नो पत्नी शमीम ग्राम बेहटा देवांरा थाना कोतवाली गंगा घाट जनपद उन्नाव ने एसपी के दरबार में शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि उसका पति शमीम प्रतिदिन मारता है और गंदी-गंदी गालियां देकर घर से निकाल दिया है पीड़ित मन्नो के चार बच्चे हैं जिसमें अमीन 15 वर्ष आतिफ 13 वर्ष पुत्री अंजुम 12 वर्ष व सिजरा 7 वर्ष इन सबको मारता कूटता है और दूसरी महिला के चक्कर में अपने बच्चों व पत्नी को घर से बाहर निकाल दिया शराब के नशे में मार कूट कर कहा कि निकल जाओ अब यहां तुम्हारा कुछ नहीं है पीड़िता मन्नो अपने मायके में किराए के मकान में रहकर बच्चों का गुजारा कर रही है आज एसपी के दरबार में न्याय की गुहार लगाई है जहां से आश्वासन मिला है कि तुमको न्याय जरूर मिलेगा।