उन्नाव। राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन, नमामि गंगे एवं जलापूर्ति विभाग के अन्तर्गत विकास भवन सभागार में केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जलशक्ति राज्यमंत्री, भारत सरकार प्रहलाद सिंह पटेल द्वारा जल जीवन मिशन, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम योजना एवं प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की विस्तृत समीक्षा की गयी।
समीक्षा के दौरान राज्यमंत्री द्वारा जनपद में अमृत 1.0 कार्यक्रम के अन्तर्गत निर्माणाधीन पेयजल एवं सीवरेज से सम्बन्धित कुल 7 परियोजनाओं, अमृत 2.0 के अन्तर्गत नगर पालिका परिषद गंगाघाट की पुनर्गठन पेयजल योजना एवं नगर पालिका परिषद उन्नाव के पी0डी0 नगर में पेयजल आपूर्ति योजना तथा जल जीवन मिशन हर घर जल योजना के अन्तर्गत निर्माणाधीन मल्टी विलेज रूरल वाटर सप्लाई स्कीम की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी। अधिशासी अभियन्ता जल निगम ग्रामीण अजीत कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि जनपद उन्नाव के ग्रामीण क्षेत्रों में सतही स्रोत आधारित पाइप पेयजल परियोजना के निर्माण हेतु मेघा इंजीनियरिंग, हैदराबाद तथा योजना के संबंध में जन जागरूकता हेतु मेसर्स फाल्कन, मुंबई को कार्यदायी संस्था नामित किया गया है। जनपद की 1040 ग्राम पंचायतें तथा 1682 राजस्व ग्रामों में हर घर जल उपलब्ध कराने हेतु इस योजना को क्रियान्वित करने के लिए जिले को दो क्लस्टर में बांटा गया है। क्लस्टर ’ए’ हेतु रू0 165905.35 लाख तथा क्लस्टर ’बी’ हेतु रू0 137288.01 लाख कार्यलागत निर्धारित की गयी है। पूरे जनपद में हर घर जल उपलब्ध कराने हेतु लवकुश बैराज के समीप 01 इनटेक वेल तथा पतारी एवं कोरारी कला में दो वाटर ट्रीटमेन्ट प्लान्ट, 88 भूमिगत जलाशय, 364 शिरोपरि जलाशय, 10143 किमी0 की वितरण प्रणाली एवं 455229 पेयजल गृह संयोजन इस पेयजल योजना के प्रमुख घटक हैं। यह परियोजना 26 जनवरी 2025 तक पूर्ण कर ली जायेगी।
इस अवसर पर राज्यमंत्री ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जल जीवन मिशन के अन्तर्गत हर घर शुद्ध जल उपलब्ध कराना मा0 प्रधानमंत्री जी की शीर्ष प्राथमिकता में है इसलिए इस योजना के क्रियान्वयन में किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए। साइट सलेक्शन अच्छे से करे ताकि जनपद का एक भी गाॅव इस योजना से न छूटे। इस योजना के अन्तर्गत समस्त निर्माण कार्य निर्धारित मानकों के अनुरूप करायें तथा निर्धारित समय से पहले योजना को पूर्ण करने का प्रयास किया जाए।समीक्षा के दौरान सांसद डाॅ स्वामी सच्चिदानन्द हरि साक्षी महराज,विधायक सदर पंकज गुप्ता, जिलाध्यक्ष भाजपा अवधेश कटियार, को-ऑपरेटिव के जिलाध्यक्ष अरूण सिंह, जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) नरेन्द्र सिंह, जिला विकास अधिकारी संजय पाण्डेय, परियोजना निदेशक कमलेश कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।