उन्नाव। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन की स्थानीय इकाई द्वारा आयोजित व्यापारी महासम्मेलन को संबोधित करते हुए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में तरक्की कर रहा है । उन्होंने कहा कि पांच राज्यों के चुनावों में भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत से सत्ता पर काबिज होगी।
बांगरमऊ के लखनऊ मार्ग स्थित निजी गेस्ट हाउस में आयोजित व्यापारी महासम्मेलन में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश अग्रवाल ने कहा कि विपक्ष आरोप लगाता है कि मोदी जी की नीतियों के कारण देश की अर्थव्यवस्था कमजोर हो रही है । यह आरोप बेबुनियाद है। उन्होंने कहा कि देश लगातार आगे बढ़ रहा है। इसका जीता जागता उदाहरण बांगरमऊ की बदलती तस्वीर है ।उन्होंने कहा कि पांचों राज्यों के चुनाव परिणाम आने पर भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी । तब विपक्ष कहेगा कि ईवीएम बदल गई ।उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य सिर्फ पांच राज्य चुनाव के जीतना नहीं बल्कि 2024 का चुनाव फतेह करना है। उन्होंने विपक्ष से सवाल किया कि मोदी को हटाकर भला किसको प्रधानमंत्री बनाओगे ? क्या राहुल गांधी को … जिसको कोई ज्ञान नहीं है । उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ने से पहले ही विपक्ष का महागठबंधन टूट जाएगा।
उन्होंने कहा कि यह मोदी की ही महिमा है जो कि जी 20 सम्मेलन में पूरा विश्व भारत के आगे झुक गया। श्री अग्रवाल ने कहा कि हम किसी धर्म और जाति के विरोधी नहीं हैं। हम तो सिर्फ आतंकवाद के विरोधी हैं ।हम इसराइल को समर्थन नहीं करते , बल्कि हम आतंकवाद का विरोध करते हैं। हमारी यही नीति है।
विधायक श्रीकांत कटियार ने कहा कि भाजपा सरकार में व्यापारी सुरक्षित है । आज व्यापारियों का उत्पीड़न करने वाले जेल में हैं । उन्होंने कहा कि जीएसटी को लेकर विपक्ष विरोध कर रहा था । आज व्यापारी जीएसटी के जरिए सरकार को मजबूत कर रहे हैं । व्यापारियों द्वारा अदा किए गए टैक्स से सरकार जनहित के कार्य कर रही है । सम्मेलन को विधान परिषद सदस्य अशोक अग्रवाल व संगठन के जिला अध्यक्ष शरद अग्रवाल आदि ने भी संबोधित किया। सम्मेलन में पूर्व पालिका अध्यक्ष इज़हार खां गुड्डू ,ब्लॉक प्रमुख अर्जुन लाल दिवाकर , अपना दल के जिलाध्यक्ष अमरेश पटेल , उमाकांत गुप्ता , राकेश गुप्ता , नीरज गुप्ता , विकास गुप्ता , सुधीर मिश्रा , राघव रस्तोगी , सुमित अग्रवाल , सन्दीप अग्रवाल , पुनीत गुप्ता , रविकांत गुप्ता , गिरीश वर्मा , संदीप बाजपेयी, पप्पू त्रिवेदी, मुकुन्द गुप्ता, सर्वेश गुप्ता, समाजसेवी फजलुर्रहमान, प्रमोद रस्तोगी आदि सहित तमाम व्यापारी शामिल हुए । कार्यक्रम की अध्यक्षता राज नारायण रस्तोगी तथा संचालन राम बहादुर गुप्ता ने किया। अंत में कार्यक्रम के आयोजक संगठन के जिला अध्यक्ष शरद अग्रवाल और अम्बर अग्रवाल ने आए हुए अतिथियों को धन्यवाद दिया।