सचिन पाण्डेय
उन्नाव।पूर्व सांसद अन्नू टंडन के जन्मदिन पर सिविल लाइन्स स्थित ट्रस्ट कार्यालय में केक काटकर जिले के प्रबुद्ध लोगों ने पूर्व सांसद अन्नू टंडन के जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी।
समाजसेवी नीरू टंडन ने बधाई देते हुए कहा कि अन्नू टंडन जी ने उन्नाव में अपने जीवन का ज्यादातर कल जन सेवा में लगाकर अपनी जन्म भूमि में सेवा का एक सशक्त उदहारण दिया। बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष गिरीश मिश्रा जी ने कहा कि अन्नू टंडन ने उन्नाव की भूमि पर जन्म लेकर व उन्नाव में ही शिक्षा ग्रहण कर देश की सर्वोच्च संसद में पहुंचकर जिले वासियों को गौरवन्वित करने का काम किया है। अजय श्रीवास्तव एडवोकेट ने अन्नू टंडन को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अन्नू टंडन ने अपने जीवन काल को जिस प्रकार उन्नाव को समर्पित कर दिया वो अन्नू और उन्नाव एक दूसरे के पर्यायवाची हो गए।
जिले के प्रख्यात चिकित्सक डॉक्टर एस के वर्मा ने पूर्व सांसद अन्नू टंडन को बधाई देते हुए कहा कि अन्नू टंडन ऐसी बेटियां जिस घर में जन्म लेती हैं वह घर पर ईश्वरी कृपा प्राप्त होती है। उनके व्यक्तित्व से न केवल जिले का नाम रोशन हुआ अपितु कुल को भी सम्मान दिया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से अनूप मेहरोत्रा, बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री ह्रदय प्रकश श्रीवास्तव, शिक्षक नेता राजबहादुर सिंह चौहान , विवेक शुक्ला, संजय निगम, सचिन दीक्षित, आकाश यादव, मोहम्मद फैज, सोनू मिश्रा, मेराज सभासद, महेश कश्यप अभिषेक यादव विकास यादव शिवम कुमार शुभम कुमार उदय प्रताप सिंह, पवन मिश्रा आदि लोग उपस्थित थे।