सचिन पाण्डेय
उन्नाव। बांगरमऊ स्थित सुभाष इंटर कॉलेज के निकट अमित मेडिकल हाल में 17 नवंबर को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें कई प्रसिद्ध चिकित्सकों द्वारा मरीजों की जांच करने के साथ ही उन्हें उचित सलाह भी दी जाएगी।
अमित मेडिकल हाल के प्रोपराइटर धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि 17 नवंबर को प्रातः 11:00 से शाम 4:00 बजे तक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। इस स्वास्थ्य शिविर में सहारा हॉस्पिटल लखनऊ के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आदर्श श्रीवास्तव के साथ ही डॉक्टर अमित सिंह जनरल फिजिशियन व डाक्टर तनू सिंह की टीम मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण करेगी। उन्होंने बताया कि सभी प्रकार के प्लास्टर, सभी प्रकार के फ्रैक्चर का इलाज, कमर का दर्द हो या साइटिका, गठिया एवं गठिया बाई (अर्थराइटिस), कूल्हे एवं घुटनों के जोड़ों का प्रत्यारोपण, सर्वाइकल एवं अर्थराइटिस, बच्चों के मुड़े हुए पैरों का इलाज आदि की सुविधा होगी। इस स्वास्थ्य शिविर में मरीजों को निशुल्क जांच व सलाह दी जाएगी। धर्मेंद्र सिंह ने नगर व क्षेत्र वासियों से स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।।