सचिन पाण्डेय
उन्नाव।थाना गंगाघाट पुलिस द्वारा जुंआ खेल रहे 17 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा जुंआराशि 29,185/- रु0 व तीन गड्डी ताश के पत्ते बरामद किये गये।
जनपद के थाना गंगाघाट पुलिस द्वारा लूली पुरवा गौरव गेस्ट हाउस के दाहिने किनारे बगल में चौकी क्षेत्र बिन्दानगर, सरकारी स्कूल के सामने ग्राम घोघी रौतापुर चौकी क्षेत्र जाजमऊ, कन्हैया उर्फ दद्दन सिह के मकान के सामने बाहर त्रिभुवन खेडा चौकी जाजमऊ से जुंआ खेल रहे अभियुक्तगण 1.अभिषेक गौतम पुत्र अमृत लाल निवासी 2/679 गाजीखेड़ा ऋषिनगर थाना गंगाघाट, उन्नाव उम्र करीब 24 वर्ष 2.सोनू कश्यप पुत्र गुड्डू कश्यप निवासी (मोहन के मकान में किराये पर) कंचन नगर थाना गंगाघाट जनपद उन्नाव उम्र करीब 21 वर्ष 3.रत्नेश पुत्र भोलानाथ अग्रेहरी निवासी 1/868 सर्वोदय नगर थाना गंगाघाट जनपद उन्नाव उम्र करीब 32 वर्ष 4.नीरज कुमार पुत्र स्व0 धर्मपाल निवासी 2/659 गाजीखेड़ा थाना गंगाघाट जनपद उन्नाव उम्र करीब 26 वर्ष 5.राजू शर्मा पुत्र विजय कुमार शर्मा उर्फ नन्हई शर्मा निवासी अम्बिकापुरम भातू फार्म थाना गंगाघाट उन्नाव उम्र करीब 29 वर्ष 6.उमाशंकर पुत्र कन्हैयालाल निवासी घोघी रौतापुर थाना गंगाघाट जिला उन्नाव उम्र 20 वर्ष 7.शोएब पुत्र छिद्दू अली निवासी शेखपुरनरी थाना कोतवाली सदर जिला उन्नाव उम्र 23 वर्ष 8.दिनेश लोधी पुत्र शिवबालक निवासी रौतापुर थाना गंगाघाट जिला उन्नाव उम्र 30 वर्ष 9.लाला सिंह पुत्र रामप्रकाश निवासी कर्मी बिजलामऊ थाना गंगाघाट जिला उन्नाव उम्र 33 बर्ष 10. मिथुन पुत्र मोहन निवासी त्रिभुवनखेड़ा थाना गंगाघाट जिला उन्नाव उम्र 23 वर्ष 11.शिवा पुत्र प्रदीप निवासी त्रिभुवनखेड़ा थाना गंगाघाट जिला उन्नाव उम्र 21 वर्ष 12.वीरेन्द्र पुत्र सुन्दरलाल निवासी त्रिभुवनखेड़ा थाना गंगाघाट जिला उन्नाव उम्र 25 वर्ष 13.सज्जन पुत्र राजाराम निवासी त्रिभुवनखेड़ा थाना गंगाघाट जिला उन्नाव उम्र 42 वर्ष 14.रामकिशोर पुत्र शिवरतन निवासी कर्मी बिजलामऊ थाना गंगाघाट जिला उन्नाव उम्र 38 वर्ष 15. सोनू पुत्र शिवबहादुर सिंह निवासी डकारी थाना गंगाघाट जिला उन्नाव उम्र 25 वर्ष 16.शुभम पुत्र राम सिंह निवासी डकारी थाना गंगाघाट जिला उन्नाव उम्र 20 वर्ष 17.सोनू सिंह पुत्र वीरेन्द्र सिंह निवासी डकारी थाना गंगाघाट जिला उन्नाव उम्र 19 वर्ष को कब्जे से जुंआराशि 29,185/- रुपये व 03 गड्डी ताश पत्ते बरामद कर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना गंगाघाट पर क्रमशः मु0अ0सं0 673/2023 धारा 13 G.ACT, मु0अ0सं0 674/2023 धारा 13 G.ACT व मु0अ0सं0 676/2023 धारा 13 G.ACT पंजीकृत किया गया