देवेन्द्र तिवारी
उन्नाव।आबकारी विभाग द्वारा आगामी त्योहारों के दृष्टिगत आबकारी आयुक्त महोदय के आदेशानुसार अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के क्रम में जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीना के निर्देशानुसार व जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण में
तहसील सदर
कुलदीप बहादुर सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-1 सदर उन्नाव मय हमराह एवं प्रदीप भारती आबकारी निरीक्षक प्रवर्तन-1 लखनऊ प्रभार, लखनऊ मय हमराह द्वारा संयुक्त रूप से संदिग्ध ग्राम रऊकरना थाना मांखी उन्नाव एवं काशीराम कालोनी थाना कोतवाली सदर उन्नाव मे औचक दबिश दी गयी। दबिश के दौरान लगभग 40 लीटर अवैध कच्ची शराब खाम बरामद करते हुए 02 अभियोग पंजीकृत किया गया।
तहसील हसनगंज
कुमार गौरव सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र- 2 हसनगंज मय हमराह संदिग्ध ग्राम नटपुरवा (मांखी) व संदिग्ध ग्राम -रायपुरगढ़ी,थाना मांखी में एक बारगी दबिश दी गयी दबिश के दौरान 40 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए लगभग 100 किलोग्राम, महुआ लहन को मौके पर ही नष्ट किया गया तथा 02 अभियोग पंजीकृत किये गये।
तहसील सफीपुर
पी.पी.टंडन आबकारी निरीक्षक क्षेत्र- 3 सफीपुर मय हमराह ग्राम चिरैयाखेडा थाना सफीपुर में एक बारगी दबिश दी गयी दबिश के दौरान 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई 01अभियोग पंजीकृत किया गया।
तहसील बीघापुर
प्रतिभा सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-5 बीघापुर द्वारा मय हमराह संदिग्ध ग्राम केदारखेड़ा थाना बिहार में एक बारगी दबिश दी गयी । दबिश के दौरान 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए 01अभियोग पंजीकृत किया गया।
तहसील बांगरमऊ
राज लक्ष्मी आबकारी निरीक्षक क्षेत्र- 6 मय हमराह संदिग्ध ग्राम अटवाबैक थाना बेहटा मुजावर में एक बारगी दबिश दी गयी, दबिश के दौरान 12 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए 01अभियोग पंजीकृत किया गया।
तहसील पुरवा
आबकारी विभाग पुरवा व थाना मौरावां की संयुक्त टीम द्वारा तहसील पुरवा के अंतर्गत संदिग्ध ग्राम-जनवारन खेड़ा, दिरपालगंज,व देवमई मे मुखबिर ख़ास की सूचना पर एकबारगी दबिश देते हुए 150 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए 04 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया व लगभग 500 किग्रा लहन महुआ एवं 02 भट्ठी मौके पर नष्ट किया गया
गिरफ्तार अभियुक्त-
1- शान्ती देवी पत्नी स्वर्गीय श्यामलाल निवासी – जनवारन खेड़ा थाना मौरावां उन्नाव
2-चौबी पत्नी स्वर्गीय रामखेलावन निवासी – जनवारन खेड़ा थाना मौरावां उन्नाव
3-शीतला पुत्र स्वर्गीय रामलाल निवासी- दिरपालगंज थाना- मौरावां उन्नाव
4- राम लखन पुत्र स्वर्गीय बुद्धि लाल निवासी- दिरपालगंज थाना- मौरावां उन्नाव को गिरफ्तार करते हुए आबकारी
अधिनियम की सुसंगत धारा में अभियोग पंजीकृत कराया गया