संवाददाता इरफान कुरैशी।।
तेज तर्रार थाना प्रभारी संतोष कुमार आर्य के आगे अपराधियों के हौसले हुए फर्स्ट,
थाना मोहनलालगंज क्षेत्र में छोड़ने पर अपराधी हुए मजबूर,
लखनऊ पुलिस आयुक्त एस0बी0 शिरडकर द्वारा चलाए जा रहे अभियान में अपराधियों की धर पकड़ में थाना मोहनलालगंज पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, राजधानी लखनऊ (दक्षिणी) क्षेत्र में, थाना मोहनलालगंज पुलिस ने हत्या के 5 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, आरोपी 1 शत्रोहन कश्यप, 2 शिवराज सिंह उर्फ सज्जन, 3 अमित कश्यप, 4 पिन्सू कश्यप, 5 अनुज वर्मा उर्फ टुन्नी, निवासीगण ग्राम गोपालखेड़ा थाना मोहनलालगंज जनपद लखनऊ, को गिरफ्तार किया, चंद्रकांत सिंह नि0 ग्राम गोपालखेड़ा, थाना मोहनलालगंज लखनऊ द्वारा स्वर्ग भाई अमन सिंह की हत्या, के संबंध में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था, इसी क्रम में (दक्षिणी) डीसीपी, द्वारा दिशा-निर्देश पर गठित की पुलिस टीम लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है। जिसमें आज थाना बिजनौर प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार आर्य, की नेतृत्व में आरोपीयों को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है,