संवाददाता इरफान कुरैशी
तेज तर्रार थाना प्रभारी मनोज कुमार मिश्रा के आगे अपराधियों के हौसले हुए फर्स्ट,
थाना वजीरगंज क्षेत्र में छोड़ने पर अपराधी हुए मजबूर,
लखनऊ कमिश्नरेट (पश्चिमी) क्षेत्र के थाना वजीरगंज पुलिस ने 1 शातिर वांछित कूटरचित तरीके से जमीन का फर्जी बैनामा करने वाला अभियुक्त को किया गिरफ्तार, वादी मुकदमा अमीना खातून पत्नी शाह मोहम्मद,नि0 मल्हार रोड नारायण स्टूडियो चिनहट बाजार लखनऊ, तहरीर लिखित दिया, आरोपी इरशाद अली, जमीन का कूटरचित बैनामा करा दिया, वादिनी मुकदमा के साथ गाली गलौज कर वह जान से मारने की धमकी दी, आरोपी इरशाद अली, नि0 6,2,44, गोमतीनगर विस्तार थाना गोमतीनगर से गिरफ्तार किया, ज्ञातव है कि जब से वरिष्ठ अधिकारियों ने अपराधीयों के धर पकड़ अभियान चलाया है। तब से स्थानीय पुलिस भी सक्रिय दिख रही है। और लगातार अपराधियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल कर रही है। मालूम हो कि इसी क्रम में , डीसीपी, दिशा-निर्देश पर गठित की कई टीमें लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है। जिसमें थाना वजीरगंज प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार मिश्रा के नेतृत्व में, पुलिस ने, आरोपी को गिरफ्तार कर विधिक नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है,