सचिन पाण्डेय
उन्नाव। बांगरमऊ अस्पतालों में ACMO ने किया अचौक निरीक्षण, एक अस्पताल में लगाया ताला।जहाँ पर अपर जिला चिकित्सा अधिकारी नरेंद्र सिंह ने नगर में स्थित निजी अस्पतालों का औचक निरक्षण किया एक निजी अस्पताल को बिना डॉक्टर व बिना मानक पाए जाने पर भर्ती मरीजों को सीएचसी में भिजवा कर अस्पताल खाली कराकर ताला लगवा दिया ।
बांगरमऊ नगर पालिका के उन्नाव हरदोई मार्ग पर इंदिरा गांधी महाविद्यालय के निकट स्थित स्वाती हॉस्पिटल में बीते दिनों जच्चा बच्चा मौत के शिकायत को लेकर है अपर जिला चिकित्सा अधिकारी नरेंद्र सिंह आज शुक्रवार बांगरमऊ निरीक्षण करने पहुंचे जहां पर उन्होंने स्वाती हॉस्पिटल में निरीक्षण के दौरान अस्पताल के कोई भी दस्तावेज नहीं पाए और मौके पर कोई डॉक्टर न मिलने पर भर्ती मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भिजवा कर अस्पताल में ताला लगवाकर चाभी ले ली।
उन्नाव अपर जिला चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि ताला लगा दिया गया है तथा रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सागर सिंह मौजूद रहे।