सचिन पाण्डेय
उन्नाव। मंगलवार दिनांक 24/10/2023 को थाना गंगाघाट क्षेत्रांतर्गत आनंद घाट रामलीला स्थल दशहरा मेला में शाम के समय एक 05 वर्ष की अबोध बच्ची स्थानीय लोगों को मिली। जिसने अपना नाम अनन्या मिश्रा बताया परन्तु अपना घर का पता नही बता पा रही थी। स्थानीय लोगो नें उक्त बच्ची को महिला हेल्प डेस्क गंगाघाट आकर सुपुर्द कर दिया। महिला हेल्प डेस्क पर नियुक्त महिला आरक्षी पूजा पाल द्वारा उक्त बच्ची का फोटो व वीडियो बनाकर ह्वाट्सअप ग्रुप व सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। जिस कारण से उक्त बच्ची के परिजनों को सूचना मिली। उक्त सूचना पर अनन्या मिश्रा के परिजन दिनांक 25/10/2023 को थाना गंगाघाट आये। महिला हेल्प डेस्क द्वारा उक्त अनन्या मिश्रा को उसका माता श्रीमती दीपरानी व पिता वुलाकी को सुपुर्द किया गया। परिजन जनपद बहराइच के रहने वाले है जो अपने रिस्तेदारो के यहाँ मोहल्ला बृहम्म नगर आये हुए थे। महिला हेल्प डेस्क के उक्त प्रशंसनीय कार्य के लिए बच्ची के परिजनो व स्थानीय लोगो द्वारा थाना गंगाघाट पुलिस का आभार व्यक्ति किया गया।