सचिन पाण्डेय
उन्नाव।राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित मिशन शक्ति की पोस्टर गर्ल , कंपोजिट विद्यालय सोहरामऊ विकास खंड नवाबगंज उन्नाव की शिक्षिका स्नेहिल पांडे ने अपनी मां राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित सेवानिवृत शिक्षिका सुधा पांडेय की प्रेणा से अपने निजी कोश से पांच छात्राओ एवम दो छात्रों कुल सात विधार्थियों को साइकिल भेटकर गरीब विधार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित किया।
विकास खंड नवाबगंज के सभागार में विधान परिषद सदस्य अरुण पाठक के मुख्य अतिथित्व एवं विदेश से आए इंजीनियर प्रदीप सारस्वत , कानपुर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर प्रवीण एवं प्रधानाचार्य डॉ मनोज अवस्थी की उपस्थिति में भाजपा नेता रवि प्रताप सिंह एवं जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि भाजपा नेता शशांक शेखर सिंह,शिक्षक नेता सत्यदेव सिंह सहित अनेक गणमान्य लोगों तथा अभिवावको की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षिका द्वारा साइकिल छात्राओ को भेट की गई।
कार्यक्रम में राज्य स्तर पर पुरस्कृत शिक्षिका गीता यादव,गायत्री रावत, कपिल त्रिवेदी , अतिया रब्बी, डॉक्टर नीतू शुक्ला, को भी सम्मानित किया गया।साइकिल पाने वाली छात्राओ में खुशी, नाजिया ,बेबी ,रिंकी, लक्ष्मी तथा दो बालक भी शामिल रहे।