सचिन पाण्डेय
उन्नाव। सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजनान्तर्गत गोविन्द बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर, उत्तराखण्ड में जनपद के मशरुम उत्पादन एवं पशु आहार/पशु मिनरल मिक्सचर बनाने के तकनीकी प्रशिक्षण हेतु 26 कृषकों के दल को जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
उक्त दोनों प्रशिक्षण 07 दिवसीय हैं, जिसमं मशरुम उत्पादन के कृषक पदमकान्त, अनिरुद्ध कुमार वर्मा,अतिबल सिंह, प्रवीन कुमार,अनिकेष कुमार आदि एवं पशु आहार/पशु मिनरल मिक्सचर बनाने की तकनीकी प्रशिक्षण हेतु 20 कृषक सुधीर कुमार,राम नरेश, विकास कुमार,आशीष कुमार यादव, श्री मदन चन्द्र आदि कृषक तकनीकी जानकारी प्राप्त करेंगे। मशरुम प्रशिक्षण एवं पशु आहार/पशु मिनरल मिक्सचर बनाने के तकनीकी ज्ञान को प्राप्त करने के बाद कृषक स्वंय मशरुम की खेती करके एवं पशु आहार/पशु मिनरल मिक्सचर स्वंय बना सकेंगे, जिससे जनपद में रोजगार एवं आय के नये स्त्रोत खुलने के साथ-साथ कृषकों की आय दोगुनी होगी।
इस मौके कुलदीप कुमार मिश्रा जिला कृषि अधिकारी, गौरव कुमार वरि0 तकनीकी सहायक, शरद प्रकाश पाण्डेय तकनीकी सहायक एन0एफ0एस0एम0, विजय प्रताप सिंह बी0टी0एम0, आशीष मिश्रा कनिष्क सहायक सहित कृषि विभाग के अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे।