उन्नाव।सिटी मजिस्ट्रेट अरुण मणि तिवारी ने तीन थाना क्षेत्रों के थाना प्रभारियों के लिए जारी किया पत्र। थाना प्रभारियों को दिए शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश।
उन्होंने जारी पत्र में कहा- वर्तमान में दुर्गा पूजा, दशहरा व अन्य पर्वो के दृष्टिगत क्षेत्र में कई कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं और कई कार्यक्रमों के आयोजन की सम्भावना भी है. जिसमें लोग बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग करते हैं। उक्त कार्यक्रमों में धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम के अतिरिक्त डी०जे०. नौटंकी व डान्स कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाता हैं, जिनकी प्रशासन से कोई अनुमति प्राप्त नहीं की जाती है। उक्त डी०जे०. नौटंकी व डान्स कार्यक्रमों में लोग फूहड़ता और अश्लीलता करते हैं, जिसकी प्रायः शिकायतें प्राप्त होती है। उक्त कार्यक्रमों में लोग अतिउत्तेजित होकर हर्ष फायरिंग व वर्चस्व स्थापित करने के लिये फायरिंग कर देते हैं, जिससे कभी भी किसी दुर्घटना से इन्कार नहीं किया जा सकता है।
अतः आप अपने-अपने क्षेत्रों में यह सुनिश्चित कर लें कि कोई भी कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की शान्ति व्यवस्था प्रभावित न हो। यदि इस प्रकार की कोई गतिविधि संज्ञान में आती है, तो कार्यक्रम में तत्काल बन्द कराते हुये सम्बन्धित के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।