लखनऊ । उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक द्वारा अपनी x (twitter) I’d में नाम के आगे जोड़ा servant जिसके बाद उनकी id में अब नाम में ” Servant brajesh Pathak” ।
आपको बता दे कि गुरुवार (12 अक्टूबर) को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) गोमती नगर स्थित लोहिया पार्क (Lohia Park) पहुंचे ।
जहां उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी लोहिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया । इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला किया तो वहीं उन्होंने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को सर्वेंट डिप्टी सीएम कहते हुए कहा कि हम सर्वेंट डिप्टी चीफ मिनिस्टर की बातों का जवाब नहीं देते ।