संवाददाता इरफान कुरैशी
थाना प्रभारी प्रभारी शिवानंद मिश्रा ने कहा कोई भी अपराधी बख्शा नहीं जाएगा सख्त से सख्त होगी,
(उत्तरी) क्षेत्र में थाना मड़ियांव व क्राइम टीम व पुलिस टीम द्वारा 1 शातिर चेन स्नैचर गिरफ्तार, मुखबिर खास की सूचना पर, संदिग्ध व्यक्ति इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे पर मौजूद है, थाना प्रभारी शिवानंद मिश्रा ने इस सूचना पर विश्वास कर, पुलिस टीम रवाना किया, बताए हुए स्थान पर दूर से देखा एक व्यक्ति खड़ा है, दबे पांव जाकर उसे व्यक्ति को पुलिस हिरासत में लिया, नाम पूछने पर बब्बू, बताया नि0 शाहपुर बमरौली फाटक थाना दुबग्गा जनपद लखनऊ, जिसके कब्जे से एक चेन का आधा टुकड़ा पीला धातु, एक अवैध तमंचा व एक जिंदा करतूत 315, बोर व 250,नगद बरामद किया, ज्ञातव है कि जब से वरिष्ठ अधिकारियों ने अपराधीयों के धर पकड़ में अभियान चलाया है, से स्थानीय पुलिस भी सक्रिय दिख रही है। और लगातार अपराधियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल कर रही है। मालूम हो कि इसी क्रम में , डीसीपी, दिशा-निर्देश पर गठित की कई टीमें लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है। जिसमें आज थाना मड़ियांव प्रभारी निरीक्षक शिवानंद मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर, जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है,