उत्तर प्रदेशउन्नावताज़ा खबरे

गंज मुरादाबाद हजरत फजले रहमा में मनाया गया 132 वां उर्स

सचिन पाण्डेय


उन्नाव। गंज मुरादाबाद में स्थित मशहूर दरगाह हजरत फजले रहमा में 132 वां उर्स मुबारक पूर्व की भांति इस बार भी बड़ी हकीकत, एहतराम व धूमधाम के साथ मनाया गया। उर्स के मौके पर ऑल इंडिया नातिया मुशायरे का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर काफी बड़ी तादाद में हकीकतमंदों ने यहां हाजिरी देकर अपनी दुआएं मांगी।
दरगाह फजले रहमा के सज्जादानशी हजरत मारूफुर्रहमान उर्फ मारूफ मियां साहब की जेरे सरपरस्ती में उर्स का आयोजन किया गया। बीती रविवार की रात को बाद नमाज इशा ऑल इंडिया नातिया मुशायरा का आयोजन किया गया। जिसमें देश के मशहूर व जाने-माने कई शायरों ने अपने-अपने बेहतरीन कलाम सुनाकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसी के साथ बीच-बीच में कई आलिमों ने अपनी तकरीरें भी कीं जो काफी पसंद की गयीं। सोमवार को सुबह से शाम तक चार कुल शरीफ हुए। हजरत फजले रहमा का शाम करीब 5:30 बजे 132 वां कुल शरीफ हुआ। कुल शरीफ में काफी तादाद में मुरीदों व हकीकत मंदों ने शिरकत की, कुल शरीफ के मौके पर हुई दुआ में मुल्क में अमन चैन, खुशहाली, तरक्की व आपसी भाईचारा की दुआएं मांगी गईं। उर्स के मौके पर नगर की मुख्य बाजार व दरगाह के आसपास एक बड़ा मेला भी लगता है। जिसमें खाने पीने के साथ ही घर गृहस्ती की सभी चीज बिकती हैं। इसके साथ ही मेले में लगे विभिन्न प्रकार के छोटे बड़े झूले बच्चों के आकर्षण का केंद्र रहते हैं। उर्स के मौके पर अज्जू मियां, पप्पू मुन्ना, मुन्ना मियां, गुलाम रब्बानी मियां, सूफी मियां, कल्लू मियां, इरफान मियां, यासिर मियां, मौलाना इब्राहिम अब्र, फजल नज़ीर, मौलाना मिफ्ताहुल हक, मौलाना जब्बार नूरी, सदरे आलम, हाफिज सुल्तान रज़ा, हाफिज रफी, समाजसेवी फजलुर्रहमान सहित काफी तादाद में लोग मौजूद रहे।।

Rishabh Tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button