देवेन्द्र तिवारी
उन्नाव।थाना अजगैन पुलिस द्वारा जुआ खेल रहे 07 अभियुक्तों को कब्जे से 6400 रु0 जुंआ राशि बरामद कर गिरफ्तार किया गया।उ0नि0 धर्मेन्द्र नाथ मिश्रा मय हमराह फोर्स द्वारा नवाबगंज में काशीराम कालानी गौशाला के पीछे से 1. शनी राजपूत पुत्र उमेश राजपूत निवासी वार्ड न0-2 पछियावं कस्बा नवाबगंज थाना अजगैन उन्नाव, 2. रामप्रकाश कश्यप पुत्र शिवमंगल नि0 वार्ड नं0-3 बख्तवली खेडा कस्बा नवाबगंज थाना अजगैन उन्नाव 3. मो0 हनीफ पुत्र अली हसन नि0 वार्ड नं0-2 पछियाव नवाबगंज थाना अजगैन उन्नाव को कब्जे से 52 अदद ताश के पत्ते व मालफड 1900/-रूपये नकद /- जमा तलाशी 350/- रूपये व ग्राम सेरसा में पानी की टंकी के पास से अभियुक्तगण 1. बब्लू लोध पुत्र विजय कुमार नि० मद्दूखेडा थाना अजगैन उन्नाव, 2. विनोद कुमार चमार पुत्र राजाराम नि0 सेरसा थाना अजगैन उन्नाव, 3. अमरजीत पासी पुत्र राम बहादुर नि0 सेरसा थाना अजगैन उन्नाव, 4. विनोद कुमार पासी पुत्र रामप्रसाद नि० सेरसा थाना अजगैन उन्नाव को कब्जे से 52 अदद ताश के पत्ते व मालफड 3600/-रूपये नकद /- जमा तलाशी 550/- रूपये बरामद कर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर क्रमशः मु0अ0सं0 268/2023 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम बनाम शनी राजपूत आदि 03 नफर अभियुक्त व मु0अ0सं0 269/2023 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम बनाम बब्लू लोध आदि 04 नफर अभियुक्त पंजीकृत किया गया।