उन्नाव । उन्नीस वर्षीय एक युवती का शव वन विभाग के जंगल की झाड़ियों में मिला। शव देख चरवाहों में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती की हत्या की जांच शुरु की। युवती के मुंह से झाग निकलना, आंख व कान के पास चोट के निशान से लोगों ने हत्या कर शव फेंकने की आशंका जाहिर की। शव के पास मिला आधार कार्ड से उसकी पहचान हो सकी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हत्या की सूचना पर एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा और अपर पुलिस अधीक्षक शशिशेखर सिंह मौके पर पहुंचे।
जनपद के माखी थाना क्षेत्र बौनामऊ के मजरा लालताखेडा निवासी सुरेश की बेटी काजल (19) का शव सोमवार को पवई से दो किमी दूर मखारा जाने वाले कच्चे मार्ग पर जंगल में मिला। जंगल में युवती का शव देख चरवाहों में। हडकम्प मच गया। ग्राम प्रधान को सूचना दी। पवई के ग्राम प्रधान ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी वीरबहादुर सिंह ने मौके पर पहुंच उच्चाधिकारियों को जानकारी दी सूचना पर पहुंचे सीओ सफीपुर ऋषिकांत शुक्ला और फोरेंसिक टीम ने जांच शुरु की। युवती के मुंह से झाग निकल रहा था। दाहिनी आंख और कान के पास चोट के निशान मिले हैं शव के पास युवती का आधार कार्ड एक जहरीले पदार्थ की शीशी मिली । पुलिस ने सभी साक्ष्य एकत्र कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवती के पिता ने बताया कि रविवार को दोपहर दो बजे मवेशियों के लिए चारा लेने के लिए घर से निकली थी। सायं तक घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने पुलिस को गुमशुदगी की तहरीर दी थी। पुलिस ने सुबह शव की पहचान कराने के लिए बुलाकर शिनाख्त कराया। परिजनों ने अपनी बेटी की अज्ञात लोगों द्वारा हत्या कर शव जंगल में फेकने की तहरीर पुलिस को दी है। पुलिस कई दिशाओं में जांच कर रही है।