उत्तर प्रदेशउन्नावताज़ा खबरे

उन्नाव महोत्सव की तैयारी हुई पूरी,20 अक्टूबर से शुरू हो रहे महोत्सव में हर दिन जनपद के महापुरुषों के नाम कार्यक्रम होंगे आयोजित

सचिन पाण्डेय


उन्नाव। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती को समर्पित 12 दिवसीय विराट उन्नाव महोत्सव आयोजक उन्नाव विकास संस्थान की बैठक सिंचाई डाक बंगले में हुई। प्रबंधक अशोक पटेल ने बताया 20 अक्टूबर से शुरू हो रहे महोत्सव में हर दिन जनपद के महापुरुषों के नाम विविध कार्यक्रम आयोजित होंगे और अत्याधुनिक झूले व स्टाल्स जनपद और आस पास के वासियों को आकर्षित करेंगे। संयोजक डॉ मनीष सिंह सेंगर ने बताया भजन संध्या, भक्ति नृत्य, क़व्वाली, अखिल भारतीय कवि सम्मेलल व मुशायरा, भोजपुरी नाईट, पंजाबी नाईट, कत्थक, लाफ्टर शो, मॉडलिंग व फैशन शो, मुकेश नाईट, शाम ऐ ग़ज़ल, किड्स मॉडलिंग, बॉलीवुड नाईट, मिस्टर उन्नाव बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप, एक शाम सेना के नाम, एक शाम शहीदों के नाम, एक शाम उदित नारायण के नाम आदि बड़े बड़े आयोजन होंगे। वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ राजेश ने बताया संगीतमय योग कार्यक्रम के अलावा योग, सिंगिंग, डांसिंग, वादन, अभिनय, हास्य, मेंहदी, रंगोली, चित्रकला, सामान्य ज्ञान, मॉडलिंग, मेक अप, हेयर स्टाइल, नेल आर्ट, कैनवास ड्राइंग, डांस बैटल आदि प्रतियोगिताएं होंगी। मनकेशव ऑटो मोबाइल की ओर से मिस जेनॉक्स प्रतियोगिता में जीतने वाली प्रतिभागी को जॉय ई स्कूटर उपहार में मिलेगा। व्यवस्थापक सुख सागर पटेल ने बताया कि आतिशबाजी प्रतियोगिता से आकर्षण बढ़ाया जाएगा। फिटनेस गुरु बॉबी खां ने बताया कि मिस्टर इंडिया और मिस्टर यूपी जजेज़ पैनल में होंगे। मीडिया प्रभारी तुषार मिश्रा ने बताया एक शाम केवल पत्रकारों के नाम मे पत्रकारों द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियों के मध्य पत्रकारों का सम्मान होगा। डांस गुरुओं मोहम्मद तौफ़ीक़, श्रेयांश समी वर्मा, रोमा मिश्रा, प्रतिभा अवस्थी, अंजली तिवारी, सचिन सिंह आदि के द्वारा एक से बढ़कर एक मनमोहक कार्यक्रम पेश किए जाएंगे। सुभाष यादव द्वारा मनोयोग और अध्यात्म पर आधारित विशेष सत्र कई दिन आयोजित होंगे। समन्वयक अमित पटेल ने ज्यादा से ज्यादा प्रतिभागियों का आवाहन किया। सिनेमेटोग्राफर फ़ैज़ और हेलो उन्नाव एफ एम सभी कार्यक्रमों का लाइव प्रसारण करेंगे। होटल कशिश क्राउन बतौर हॉस्पिटैलिटी पार्टनर मेहमाननवाज़ी के साथ विजेताओं और कलाकारों को संमानित करेंगे। वरिष्ठ समाजसेवी अशोक कुमार सिंह मुन्ना, संजय सिंह फ़ौजी, अमित पटेल,राहुल कश्यप, शाश्वत त्रिवेदी ने प्रायोजकों का आवाहन किया। अध्यक्षता कर रहे सत्यपाल सिंह ने जनपद और आस पास की प्रतिभाओं को बढ़ चढ़ कर अपने हुनर की आजमाइश के लिए आमंत्रित किया। सदर विधायक पंकज गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि अमितेश सिंह नंदू ने सभी पदाधिकारियों को महोत्सव की अपार सफलता के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।

Rishabh Tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button