उन्नाव।सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के लिलौरी गांव के पास से सारदा नहर हरदोई ब्रांच निकली है। रविवार को लगभग 12 बजे नहर की पुलिया में एक शव ग्रामीणों ने देखा। जिसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंचे कोतवाल श्यामनारायन सिंह ने शव को बाहर निकलवाया। उसके पैर रस्सी से बंधे थे। जिससे हत्या कर शव बहती नहर में फेंकने की आशंका जाहिर की। शव के कपडो की तलासी लेने पर पुलिस को एक आधार कार्ड मिला। जिसमें अवधेश पुत्र गज्जू बेहटामुजावर थाना क्षेत्र के शादीपुर गांव का था। पुलिस ने बेहटामुजावर पुलिस से सम्पर्क कर सूचना दी है। पुलिस ने अवधेश के परिजनों को जानकारी दी। सूचना पर उसकी मां सुमित्रा देवी व परिजन मौके पर पहुंच शव की पहचान अवधेश के रुप में की है। मां के अनुसार दो दिन से गायब था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच कर रहे हैं
Related Articles
पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के पूर्वी ज़ोन के चिनहट थानांतर्गत पुलिस की हुई मुठभेड़ , कल ही बैंक में हुई थी बड़ी चोरी।
5 hours ago
कानपुर पुलिस प्रशासन की लचर व्यवस्था और पीड़ितों की नहीं की सुनवाई का मामला फिर आया सामने।
8 hours ago
Check Also
Close
-
1 किलो 200 ग्राम गांजे के साथ युवक गिरफ्तार10 hours ago