सचिन पाण्डेय
उन्नाव। जनपद के बांगरमऊ नगर के माढ़ापुर मार्ग पर गुरुवार दोपहर खाना बनाते समय अचानक गैस सिलेंडर फट गया। विस्फोट इतना भीषण हुआ कि मोहल्लेवासी घबराकर घरों से बाहर निकल आए। सिलेंडर फटने से मकान की दीवारें चटक गईं और आसपास के लोग सहम गए। आग की लपेट देख स्थानी लोगों ने दमकल और पुलिस विभाग को सूचना दी।
मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर लागू पाया। वहीं हादसे में पिता-पुत्र मामूली रूप से घायल हो गए। ग्राम ततियापुर के ग्राम प्रधान मनीराम यादव का मकान नगर के माढ़ापुर मार्ग पर बना है। इस मकान में पत्नी शर्मिला, बेटी मानवी और बेटे अरिहंत के साथ रहते हैं। गुरुवार दोपहर पत्नी घर की दूसरी मंजिल पर खाना बना रही थी इसी बीच गैस सिलेंडर में लीकेज के चलते आग लग गई।
आग की लपेट देख घर में मौजूद लोग डर सहम गए और किसी तरह दूसरे मंजिल से उतरकर नीचे पहुंचे और अपनी जान बचाई। उधर आग की लपटें तेज हो गईं तो पिता मनीराम पुत्र सूरज बुझाने का प्रयास करने लगे, जिससे मामूली रूप से झुलस गए। मोहल्ले के लोगों ने भयंकर आग देख आनन-फानन में घटना की सूचना बांगरमऊ दमकल विभाग को दी।
पुलिस ने आग से सामान को अलग कराया
सूचना के करीब आधा घंटे बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने पानी की बौछारकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक गृहस्थी का सामान जलकर राख हो चुका था। सिलेंडर फटने से मकान के दोनों मंजिलों की छत और दीवारों में दरारें आ गई हैं। अफरा-तफरी का माहौल देख बांगरमऊ कोतवाल ज्ञानेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने मौजूद लोगों को किनारे कराया। आग बुझाने के बाद मकान में पहुंचे और बचे हुए सामान को आग के स्थल से दूर करवाया। सूचना पर पहुंची नायब तहसीलदार साक्षी राय ने गृह स्वामी से घटना की जानकारी की।