उन्नाव। जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में पन्नालाल सभागार में व्यापार बन्धु की बैठक एवं पंजीयन जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें उ0प्र0 उद्योग व्यापार मण्डल के अध्यक्ष रजनीकान्त श्रीवास्तव, व्यापार एसोसियेशन उ0प्र0 अध्यक्ष धर्मवीर सिंह सोनू, भरत सिंह महामंत्री एवं जनपद के सम्मानित व्यापारी तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी गण उपस्थित रहे।
बैठक में शहर में जलभराव की समस्या, स्ट्रीट लाइट, अतिक्रमण, पार्किंग, रोड चेकिंग एवं व्यापारियों की सुरक्षा आदि समस्याओं के बारे में जिलाधिकारी को अवगत कराया गया। जिलाधिकारी द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारियों को आगामी माह की बैठक के पूर्व समस्याओं के निराकरण हेतु निर्देशित किया। राज्य कर विभाग की ओर से पंजीयन जागरूकता अभियान एवं मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना के विषय में व्यापारियों को विस्तृत जानकारी दी गयी। विभाग से पंजीयन कैम्प व रिटर्न दाखिला से संबंधित प्रशिक्षण कैम्प लगाए जाने हेतु समय एवं स्थान से भी व्यापारियों को अवगत कराया गया।