सचिन पाण्डेय
उन्नाव। सदर कोतवाली क्षेत्र के अकरमपुर के सीएनजी पंप के पास खड़े ट्रक और कार की टक्कर होने से पांच व्यक्ति घायल हो गए। दुर्घटना के तुरंत बाद, मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम ने व्यक्तियों को चिकित्सालय पहुंचाने के लिए एंबुलेंस का इंतजार न करते हुए अपने वाहन से ही जिला अस्पताल ले कर गए और एडमिट करवाया।पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, दुर्घटना दिनांक 22 अगस्त 2023, देर रात लगभग 11.03 बजे हुई, जब एक बड़े ट्रक के पीछे कार की टक्कर हो गई थी। जिससे कार में सवार पांच व्यक्तियों को गंभीर चोटें आई है। उपचार के लिए तत्परता से कार्यवाई करते हुए डायल 112, पिआवी 2906 की टीम ने चिकित्सालय पहुंचने में सहायता की। जिसमे मौके पर मौजूद मुख्य आरक्षी विजय सिंह यादव, आरक्षी रणविजय सिंह, एवं आरक्षी चालक विशाल यादव ने आनन – फानन में घटना स्थल पर पहुंच कर घायलों को बचाने का प्रयास किया।