सचिन पाण्डेय
उन्नाव। बाढ़ के पानी में नहाने गए छात्र की हुई डूबने से मौत। परिजनो का रो रो कर हुआ बुरा हाल।
सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के हम्जापुर माजरा के गहोली गांव के पास बाढ़ के पानी में सकहन राजपूतान गांव निवासी कई बच्चे नहाने गए थे जिसमें शिवम पुत्र गंगाराम की नहाने के दौरान हुई मौत। सफीपुर एसडीएम रामदेव निषाद व पुलिस बल मौके पर मौजूद काफी खोजबीन के बाद शिवम को निकाला गया। एसडीएम रामदेव निषाद व ग्रामीणों की मदद से सफीपुर सीएससी आनन फानन युवक को लाया गया जिसमें डॉक्टरों ने जांच के बाद शिवम को मृत घोषित किया जिससे परिजनों में मचा कोहराम परिजनों का रो रो कर हुआ बुरा हाल शिवम के परिवार मे सात लोग है पूनम ,कोमल ,सीमा ,काजल ,सोनू व शिवम सबसे छोटा था महात्मा गांधी इंटर कॉलेज सफीपुर में शिवम कक्षा 11 का छात्र था।