सचिन पाण्डेय
उन्नाव/औरास।आओ बने हुनरमंद कार्यक्रम के प्रथम सप्ताह के समापन के अवसर पर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय औरास में मुख्य अतिथि के रूप में बीएसए संगीता सिंह का स्वागत कलर पार्टी के बच्चों द्वारा किया गया।
सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए संगीता सिंह द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात बीएसए को कस्तूरबा वार्डन वंदना द्वारा माल्यार्पण कर व खंड शिक्षा अधिकारी मनींद्र कुमार को श्रीमती सोनू सिंह जिला गाइड कैप्टन द्वारा बैच लगाकर स्वागत किया गया । बच्चों द्वारा बनाई गई क्राफ्ट गैलरी व खो खो मैच गोला फेक व अन्य आयोजनों का बीएसए द्वारा आलोकन करते समय एक छात्रा द्वारा बीएसए को बताया कि नई दीदी द्वारा हमें सिलाई कढ़ाई बुनाई बहुत अच्छे तरीके से करके सिखाया जा रहा है यह सुनकर बीएसए ने ताली बजाकर हर्ष व्यक्त किया और कहा कि हमारे बेसिक के शिक्षकों द्वारा कस्तूरबा में जाकर बड़ी लगन से सिखाया जा रहा है जिसका नज़ारा आज देखने को मिला इस कार्यक्रम को आगे भी जारी रखा जाएगा जिससे कि हमारी कस्तूरबा की बच्चियां और भी नई-नई चीज सीख सके।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आरo आईo गौहर, निशा तोमर राणा ऋषेन्द सिंह जिला सचिव स्काउट गाइड, ऋषभ दिक्षित, कुलदीप, जितेंद्र एवं कस्तूरबा का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा ।