उन्नाव। श्याम त्रिपाठी सदस्य, राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग उ0प्र0 द्वारा जनपद का दो दिवसीय भ्रमण किया गया, जिसके अन्तर्गत उनके द्वारा प्राथमिक विद्यालय करिया खेड़ा एवं नेतुआ, आंगनबाड़ी केन्द्र करिया खेड़ा तथा कस्तूरबा गांधी विद्यालय सिकन्दरपुर कर्ण का निरीक्षण एवं भ्रमण किया गया तथा साफ सफाई के निर्देश दिये गये। तथा उनके द्वारा 17.07.2023 को प्राथमिक विद्यालय पहाड़पुर, असोहा आंगनबाड़ी केन्द्र पहाड़पुर, रामपुर कम्पोजिट विद्यालय, शिवगढ़, राजकीय हाईस्कूल शिवगढ़, बाल विकास परियोजनाधिकारी कार्यालय असोहा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र असोहा, वन स्टाॅप सेन्टर उन्नाव व जिला चिकित्सालय उन्नाव आदि का भ्रमण किया गया था। साथ ही आज दिनांक 18.07.2023 को सदस्य श्याम त्रिपाठी की अध्यक्षता में पूर्वाह्न 03ः00 बजे से निरीक्षण भवन उन्नाव के सभागार में उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, बाल संरक्षण से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा बैठक आहूत की गयी।
श्याम त्रिपाठी द्वारा उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य), एक युद्ध नशे के विरूद्ध व बाल संरक्षण से जुड़ी योजनाओं की विस्तृत जानकारी सम्बन्धित अधिकारियों से प्राप्त की गयी। बाल भिक्षावृत्ति, बालश्रम को रोके जाने हेतु नियमित अभियान चलाये जाने के साथ ही ‘‘एक युद्ध नशे के विरूद्ध’’ अभियान को सफल बनाये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त सदस्य द्वारा निर्देशित किया गया कि बच्चों से सम्बन्धित योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुए विभागीय योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ बच्चों को पहुंचाया जाये।
उपरोक्त बैठक में श्याम त्रिपाठी, सदस्य राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग उ0प्र0 लखनऊ, मुख्य चिकित्सधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, प्रभारी जिला प्रोबेशन अधिकारी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, बाल संरक्षण अधिकारी, प्रभारी डी0सी0आर0बी0, अध्यक्ष एवं सदस्यगण बाल कल्याण समिति, प्रभारी ए0एच0टी0यू0, प्रभारी एस0ज0पी0यू0, सेन्टर मैनेजर वन स्टाॅप सेन्टर, जिला समन्वयक चाइल्ड लाइन एवं जिला बाल संरक्षण इकाई के कर्मचारी आदि उपस्थित रहें।