संवाददाता इरफान कुरैशी।।
लखनऊ कमिश्नरेट (पश्चिमी) क्षेत्र के थाना सआदतगंज पुलिस ने एक वारंटी आरोपी,1 अनवर निवासी 431,45,नेवाती टोला यासीनगंज चौराहा बजरिया वाली मस्जिद, थाना सआदतगंज, लखनऊ,थाना सआदतगंज प्रभारी अंजनी कुमार मिश्रा ने कहा कोई भी अपराधी बख्शा नहीं जाएगा सख्त से सख्त होगी कार्रवाई, ज्ञातव है कि जब से वरिष्ठ अधिकारियों ने अपराधीयों के धर पकड़ अभियान चलाया है। तब से स्थानीय पुलिस भी सक्रिय दिख रही है। और लगातार अपराधियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल कर रही है। मालूम हो कि इसी क्रम में , डीसीपी, दिशा-निर्देश पर गठित की कई टीमें लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है। जिसमें आज थाना सआदतगंज प्रभारी निरीक्षक अंजनी कुमार मिश्रा के नेतृत्व में, पुलिस ने, एक आरोपी को उनके घरों से गिरफ्तार कर विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है,