संवाददाता इरफान कुरैशी
लखनऊ कमिश्नरेट (पश्चिमी) क्षेत्र के थाना सआदतगंज पुलिस ने मोबाइल चोरी करने वाले दो शातिर आरोपी, एक सैफ निवासी गुलाब की बगिया यासीनगऺज थाना सआदतगंज लखनऊ,2 मो0 जफर, निवासी गुलाब की बगिया थाना सआदतगंज लखनऊ, जिसके कब्जे से चोरी का एक मोबाइल फोन बरामद हुआ, ज्ञातव है कि जब से वरिष्ठ अधिकारियों ने अपराधीयों के धर पकड़ अभियान चलाया है। तब से स्थानीय पुलिस भी सक्रिय दिख रही है। और लगातार अपराधियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल कर रही है। मालूम हो कि इसी क्रम में , डीसीपी, दिशा-निर्देश पर गठित की कई टीमें लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है। जिसमें आज थाना सआदतगंज प्रभारी निरीक्षक अंजनी कुमार मिश्रा के नेतृत्व में, पुलिस ने आरोपीयों को गिरफ्तार कर विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है,