संवाददाता इरफान कुरैशी।।
लखनऊ कमिश्नरेट (पश्चिमी) क्षेत्र के थाना सआदतगंज पुलिस ने डीपी एक्ट से संबंधित आरोपी विजय कुमार कनौजिया, निवासी 403 235 कटरा विजन बेग पुलिस चौकी के पास थाना सहआदतगंज लखनऊ, मुखबिर की सूचना पर, आरोपी को चौपटिया कॉलोनी पार्क के पास से गिरफ्तार किया,,,, वारंटी आरोपियों को गिरफ्तार किया,1 दस्तक अली 2 राजा 3 सुमित बाजपाई, 4 रितेश अवस्थी निवासी,358,14, बिहारीपुर थाना सआदतगंज लखनऊ,थाना सआदतगंज प्रभारी अंजनी कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम को एक के बाद एक सफलता हो रही है, ज्ञातव है कि जब से वरिष्ठ अधिकारियों ने अपराधीयों के धर पकड़ अभियान चलाया है। तब से स्थानीय पुलिस भी सक्रिय दिख रही है। और लगातार अपराधियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल कर रही है। मालूम हो कि इसी क्रम में , डीसीपी, दिशा-निर्देश पर गठित की कई टीमें लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है। जिसमें आज थाना सआदतगंज प्रभारी निरीक्षक अंजनी कुमार मिश्रा के नेतृत्व में, पुलिस ने, चार आरोपी को उनके घरों से गिरफ्तार कर विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है,