सचिन पाण्डेय
उन्नाव।पुरवा विकास खंड सभागार में शुक्रवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को चाभी वितरण कार्यक्रम की शुरुआत ब्लाक प्रमुख सतीश चौधरी व खंड विकास अधिकारी डां संतोष श्रीवास्तव ने सजीव प्रसारण के साथ किया साथ ही लगभग 50 आवास लाभार्थियों को चाभियां दी गयी।प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास के 50 लाभर्थियों को चाभियां दिया गया। वहीं बीडीओ डां संतोष श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि सौ लाभार्थियों को जिले पर भेजा गया है। इस दौरान लाभार्थियों में रोशनी, फूल मती, भवरेशरी, बिट़ोल,सरोज, बिलासा, जानकी, अरुण कुमार, उमाशंकर, दिनेश कुमार,किशोर, रामबाबू, योगेश कुमार, को चाभियां पाकर लोगों के चेहरे पर मुस्कान दिखी। इस विषय में खंड विकास अधिकारी डां संतोष श्रीवास्तव ने बताया विकास खंड में पीएम आवास के 6.77 मुख्यमंत्री आवास में 17 आवास मिले है जिसमें 5.42 आवास पूर्ण हो चुके है।